David Warner recorded the second-highest score in Australia Test history, compiling an incredible 335 not out during a remarkable day on which a series victory over Pakistan was all but secured. Opener Warner, who made 154 in Australia's dominant victory in the series opener, surpassed Don Bradman's highest Test score by a single run in an historic performance on day two of the second rubber.
कंगारू ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर पिंक बॉल टेस्ट के इतिहास में सबसे ज्यादा बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के दूसरे टेस्ट में तिहरा शतक ठोक दिया है। डे-नाइट टेस्ट में किसी कंगारू खिलाड़ी का पहला और दुनिया में अब तक लगा केवल दूसरा ही तिहरा टेस्ट शतक है। बॉल टेंपरिंग बैन के बाद वार्नर ने इसी साल एशेज सीरीज के जरिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी जो फीकी साबित हुई थी लेकिन अब उन्होंने टी-20, वनडे के बाद टेस्ट में भी धमाकेदार फार्म हासिल कर ली है। वार्नर ने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन जबरदस्त ट्रिपल सेंचुरी ठोक दी।